लाइव न्यूज़ :

NHM Rajasthan CHO Bharti 2020: 1,500 अतिरिक्त पद जोड़े, कुल 7,810 पदों पर भर्ती, जानिए मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2020 14:00 IST

राजस्थान सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनः राज्य के सभी जिलों में चिकित्सा व स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएचओ के 6,310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में 1,500 अतिरिक्त पद शामिल कर अब सीएचओ के कुल 7,810 संविदा पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देवर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत थे, जिन पर भर्ती के लिए प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी। वर्ष 2020-21 के दौरान सीएचओ के 5,500 पद और स्वीकृत किए गए हैं।कार्मिकों को एनएचएम के परियोजना परिपालन योजना (पीआईपी) के प्रावधानों के तहत मानदेय व प्रोत्साहन राशि देय होंगे।

जयपुरः राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6,310 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया में 1,500 अतिरिक्त पद जोड़ने का निर्णय किया है। अब सीएचओ के कुल 7,810 पदों पर भर्ती होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए एनएचएम के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार राज्य के सभी जिलों में चिकित्सा व स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएचओ के 6,310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में 1,500 अतिरिक्त पद शामिल कर अब सीएचओ के कुल 7,810 संविदा पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी।

सरकारी बयान के अनुसार इसमें से सीएचओ के 2,310 संविदा पद वर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत थे, जिन पर भर्ती के लिए प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी। वर्ष 2020-21 के दौरान सीएचओ के 5,500 पद और स्वीकृत किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत राजस्थान में वर्ष 2022 तक उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को 'हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर' के रूप में क्रियाशील किये जाने का लक्ष्य है। उक्त संविदा कार्मिकों को एनएचएम के परियोजना परिपालन योजना (पीआईपी) के प्रावधानों के तहत मानदेय व प्रोत्साहन राशि देय होंगे।

जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के 30,000 अभ्यार्थियों ने सुरक्षा बलों की भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया

केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के करीब 30,000 अभ्यार्थियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भर्ती होने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यार्थी जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों और लद्दाख के दो जिलो से थे।

उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करते हुए विभिन्न केंद्रों में परीक्षा दी। प्रवक्ता ने बताया कि शारीरिक सहन-शक्ति परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में योग्य घोषित किए गए करीब 34,000 अभ्यार्थियों को बीएसएफ और सीआईएसएफ में पुरुष एवं महिला कांस्टेबल पदों (सामान्य ड्यूटी) पर भर्ती के वास्ते लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि सिर्फ जम्मू के ही नहीं, बल्कि कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों के अभ्यार्थियों में भी काफी उत्साह था। गैर हाजिरी का प्रतिशत बहुत कम रहा। 

टॅग्स :राजस्थानअशोक गहलोतजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ