इन सेक्टर्स में जल्द निकलने वाली है बंपर भर्ती, नौकरी पाना होगा आसान

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: June 16, 2018 09:08 IST2018-06-16T09:02:48+5:302018-06-16T09:08:01+5:30

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि जल्द ही कुछ सेक्टर्स में बंपर भर्ती निकलने वाली है और इनमें नौकरी पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।

New job opportunities in retail digital and finance sector | इन सेक्टर्स में जल्द निकलने वाली है बंपर भर्ती, नौकरी पाना होगा आसान

इन सेक्टर्स में जल्द निकलने वाली है बंपर भर्ती, नौकरी पाना होगा आसान

नई दिल्ली, 16 जून। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि जल्द ही कुछ सेक्टर्स में बंपर भर्ती निकलने वाली है और इनमें नौकरी पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। जानकारों की माने तो इस साल यानी साल 2018 की तीसरी तिमाही में कंपनियां सामान्य गति से एम्प्लोई की भर्ती करेंगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान बिजली विभाग को जूनियर इंजीनियर की है जरूरत, 1151 पदों के लिए निकाली वैकेंसी

मैनपावर ग्रुप ने हाल ही में एक सर्वे किया है। इसके मुताबिक तीसरी तिमाही में सर्विसेज, होलसेल एंड रिटेल, फाइनेंस और मैन्युफैक्चरिंग सहित डिजिटल सेक्टर में सबसे ज्यादा नई नौकरियां या भर्तियां की जाएगी। इस सर्वे रिपोर्ट ने नेट एंप्लॉयमेंट आउटलुक को +17 पर्सेंट बताया गया है। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: UPPSC ने निकाली बंपर भर्ती, टीचर बनना चाहते हैं तो ऐसे करें अप्लाई

इसमें सर्विसेज और होलसेल के साथ रिटेल ट्रेड सेक्टर दोनों में 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। वहीं +18 पर्सेंट के स्कोर के साथ पब्लिक एडमिन और एजुकेशन सेक्टर में बंपर भर्ती निकलने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: कर्नाटक राज्य पुलिस ने 3402 पदों के लिए निकाली वेकैंसी, जानें कैसे करना है अप्लाई

जबकि टेक्नोलॉजी सेक्टर, स्किल डिवेलपमेंट और नई नौकरियों पर फोकस के साथ देश के जॉब मार्केट में नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। कॉरपोरेट इंडिया की हायरिंग में भी धीरे-धीरे तेजी देखी जा रही है। इसमें ऑटोमेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अहम भूमिका में है। 

यह भी पढ़ें: UPPSC Recruitment 2018: यूपीएससी ने निकाली 10768 पदों भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा लोगों को होलसेल और रिटेल ट्रेड सेक्टर में जॉब मिली है। भारत सरकार ने कई तरीकों से इस सेक्टर में एफडीआई की मंजूरी दी है। इससे कंज्यूमर डिमांड में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है जिससे इस सेक्टर में आने वाले समय में बंपर भर्ती निकलने का अनुमान लगाया गया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: New job opportunities in retail digital and finance sector

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे