UPPSC Recruitment 2018: यूपीएससी ने निकाली 10768 पदों भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

By धीरज पाल | Published: June 12, 2018 08:44 PM2018-06-12T20:44:56+5:302018-06-12T20:44:56+5:30

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (Uttar Pradesh Public Service Commission/UPPSC) ने सहायक शिक्षक की भर्ती निकाली है। आवेदक uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।  

UPPSC Recruitment 2018: 10768 Assistant Teacher Posts Vacancy Apply on uppsc.up.nic.in Before 18th June 2018 | UPPSC Recruitment 2018: यूपीएससी ने निकाली 10768 पदों भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

UPPSC Recruitment 2018 | Uttar Pradesh Public Service Commission

नई दिल्ली, 12 मई: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (Uttar Pradesh Public Service Commission/UPPSC) ने सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड) के पदों के लिए 10768 रिक्तियों प्रक्रिया शुरु कर दी है। इच्छुक आवेदक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश - uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 18 जून 2018 को या उससे पहले दिए गए निर्देशों का पालन करके पद के लिए आवेदन करना होगा।

ऐसे करें UPPSC Recruitment 2018 सहायक शिक्षकों के पद का आवेदन 
- इच्छुक आवेदक UPPSC के ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।  
-  आवेदक  Assistant Teacher (Trained Graduate Grade) Examination – 2018 के लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां पॉसवर्ड जनरेट करें। 
- इसके बाद पूरा फॉर्म भरें भरें और फोटो, सिग्नेचर के साथ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
- फॉर्म फिल करने के बाद आवेदक फाइनल प्रिंट आउल ले लें। 

ये है UPPSC एग्जामिनेशन फीस

सामान्य वर्ग/अनारक्षित क वर्ग के लिए 125 रुपये और एस/एसटी/पीडब्लूजी वर्ग के लिए 65 रूपये और हैंडिकैप्ड के लिए 25 रूपये आवेदन शुल्क लगेगा। बता दें कि कुल 10768 पद है। इसमें महिलाओं के लिए 5404 पद और पुरुष 5364 पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

सहायक शिक्षक (पुरुष / महिलाएं) हिंदी -  आवेदक को हिंदी में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और बीएड के विषय के रूप में हिंदी के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। या भारत में एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। 

सहायक शिक्षक (पुरुष / महिलाएं) अंग्रेजी - आवेदक के पास भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और बीएड से अंग्रेजी साहित्य के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या भारत में एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री। 
 

English summary :
UPPSC Recruitment 2018: Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) invites applications for 10768 posts of Assistant Teacher. Uttar Pradesh Public Service Commission Recruitment application process the posts of Assistant Teacher has begun on the official website of UPPSC i.e. on uppsc.up.nic.in. Candidates who are eligible and interested can apply for the post of Assistant Teacher by UPPSC on or before 18th June 2018.


Web Title: UPPSC Recruitment 2018: 10768 Assistant Teacher Posts Vacancy Apply on uppsc.up.nic.in Before 18th June 2018

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी