खुशखबरी! ‘हुनर हाट’ के जरिए 5 सालों में लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी मोदी सरकार

By भाषा | Published: October 22, 2019 03:52 PM2019-10-22T15:52:47+5:302019-10-22T15:52:47+5:30

प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे देश भर के हुनर के उस्तादों के मेले में बड़ी संख्या में महिला कारीगरों सहित देश के हर कोने से 300 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग लेंगे। 2019-2020 के सभी "हुनर हाट", "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के थीम पर आधारित होंगे।

Modi government will provide employment to millions of people in 5 years through 'Hunar Haat' | खुशखबरी! ‘हुनर हाट’ के जरिए 5 सालों में लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी मोदी सरकार

Modi government will provide employment to millions of people in 5 years through 'Hunar Haat'

Highlightsनकवी ने यह भी कहा कि अगला "हुनर हाट" प्रयागराज में आगामी एक से 10 नवम्बर के बीच आयोजित किया जायेगा। 2019-2020 के सभी "हुनर हाट", "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के थीम पर आधारित होंगे।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि अगले 5 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार "हुनर हाट" के माध्यम से "हुनर के उस्ताद" लाखों कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों और पारंपरिक खानसामों को रोजगार तथा रोजगार के मौके मुहैया कराएगी। नकवी ने यह भी कहा कि अगला "हुनर हाट" प्रयागराज में आगामी एक से 10 नवम्बर के बीच आयोजित किया जायेगा।

प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे देश भर के हुनर के उस्तादों के मेले में बड़ी संख्या में महिला कारीगरों सहित देश के हर कोने से 300 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग लेंगे। 2019-2020 के सभी "हुनर हाट", "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के थीम पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले तीन वर्षों में देश के प्रसिद्ध आर्थिक केंद्रों में आयोजित एक दर्जन से ज्यादा "हुनर हाट" के जरिये 2 लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, शिल्पकारों, दस्तकारों, खानसामों और उनसे जुड़े हुए लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके मुहैया कराये गए हैं जिनमे बड़ी संख्या में महिला कारीगर भी शामिल हैं।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘ अगले 5 वर्षों में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय देश के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 100 "हुनर हाट" का आयोजन करेगा। आने वाले दिनों में "हुनर हाट" का आयोजन दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, देहरादून, पटना, इंदौर, भोपाल, नागपुर, रायपुर, हैदराबाद, पुडुचेरी, चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, अजमेर आदि में किया जायेगा।’’

नकवी ने कहा कि "हुनर हाट" में आने वाले दस्तकारों, शिल्पकारों का सशक्तिकरण तो हो ही रहा है साथ ही प्रत्येक दस्तकार, शिल्पकार के साथ कम से कम 40 से 50 लोग जुड़े होते हैं जिन्हें रोजगार के मौके मिलते हैं। इन सभी दस्तकारों, शिल्पकारों को अपने स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादन को राष्ट्रीय-अंतरर्राष्ट्रीय मार्किट मुहैया होते हैं। मंत्री ने कहा कि "हुनर हाट", दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट और एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज" साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि दस्तकारों, शिल्पकारों को मौका-मार्किट मुहैया कराने के मिशन के तहत देश के विभिन्न भागों में आयोजित "हुनर हाट" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया", "स्टैंड अप इंडिया", "स्टार्ट अप इंडिया" के संकल्प को साकार करने का "प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड" बन गया है। साथ ही "हुनर हाट", "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के संकल्प को शक्ति दे रहा है।’’ 

Web Title: Modi government will provide employment to millions of people in 5 years through 'Hunar Haat'

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे