लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने असिस्टेंट (Assistant) के पदों भर्तियां करा रहा है। इसके लिए आज से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। बता दें कि एलआईसी पूरे भारत में 8000 से अधिक पदों पर भर्तियां करा रहा है। इच्छुक आवेदक एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती के तहत असिस्टेंट को कई तरह के काम करना होगा जैसे- क्लर्कियल स्टाफ, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कैशियर, कस्टुमर सर्विस एग्जिक्यूटिव आदि। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को देश के किसी भी जगह पोस्टिंग की जा सकती है।
एलआईसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 के तहत पदों को भरने के लिए एलआईसी कई डिविजनों सेंट्रल, पूर्वी, पूर्वी केंद्रीय, उत्तरी, उत्तरी केंद्रीय, दक्षिणी, दक्षिणी केंद्रीय और पश्चिमी जोन के कार्यालय भर्ती कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें...
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5800 पदों पर भर्तियां निकली है।- एलआईसी असिस्टेंट का एग्जाम बैंक क्लर्क और पीओ एग्जाम की तरह होगा। - इस डायरेंक्ट लिंक ‘licindia.in/Bottom-Links/Careers/Recruitment-of-Assistants-2019’ पर क्लिक कर इस भर्ती से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। - AIC Assistant/Clerk Recruitment के आवेदन के लिए आवेदक को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। - चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। - AIC Assistant/Clerk Recruitment के रजिस्ट्रेनश या आवेदन की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर है। 22 अक्टूबर को इसके लिए एग्जाम कराया जाएगा। - मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसके तहत 14,435 की सैलरी होगी।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले www.licindia.in जाएं। - होमपेज पर फिर होमपेज पर करियर्स लिंक पर क्लिक करें। - यहां रिक्रूटमेंट ऑफ असिस्टेंट्स-2019 लिंक पर क्लिक करें। - एक नया टैब खुलेगा। यहां जिस जोन और शहर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें।- यहां 'क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें। फिर कंटिन्यू लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। - उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद उन्हें ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। - अगले स्टेप में पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें और 'नेक्स्ट' लिंक पर क्लिक करें।- फॉर्म में सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद 'सेव एंड नेक्स्ट' लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन फॉर्म का 'प्रीव्यू' देख लें। फिर 'सेव एंड नेक्स्ट' लिंक पर क्लिक करें।- फीस जमा करने के बाद फाइनल सब्मिट करें। - सबमिशन के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म का प्रिंट आउट करा लें।