नई दिल्ली, 4 सितंबर: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)कई पदों पर नियुक्तियां करने वाला है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कुल 334 पदों के लिए आवेदन मांगे है। दरअसल, आईओसीएल ने ट्रे़ड अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके लिए IOCL ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यार्थी iocl.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
अगर आप 10वीं आप हैं तो आप भी iocl के इन दोनों पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 10वीं पास के साथ ही आपके पास ITI का डिप्लोमा भी होना जरूरी है। इन दो पदों पर कुल 334 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे है। iocl द्वारा नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्र 18 साल से 24 साल के बीच में होनी चाहिए।
निशुल्क होंगे आवेदन
बता दें कि इच्छुक आवेदकों को इन पदों के लिए आकोई शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक iocl.com/download/Selection-of-TradeandTechnician-Apprentices-IOCL-Southern%20Region.pdf पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें। बता दें कि इन पदों पर नियुक्त होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को लिखित और इंटरव्यू देना आवश्यक है।
इससे पहले The Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने कुल 07 पदों पर फिजियोथेरिस्ट और सीजीएमओं के पदों पर भर्तियां करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए आईओसीएल (IOCL) 40, 000 रुपये वेतन तय किया है। बता दें कि फिजियोथेरेस्ट के इस पद के लिए हफ्ते में तीन दिन काम करना होगा और प्रत्येक दिन 3 घंटे काम करना होगा। इसके लिए कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए। पद के लिए योग्यता मेडिकल में मास्टर होना आवश्यकता है।