नई दिल्ली, 2 अगस्त: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और जॉब की तलाश में हैं तो इंडियन बैंक आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के 417 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 1-27 अगस्त तक इस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। पीओ पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों में OBC-SC/ST उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। OBC को जहां तीन साल की छूट हैं, वहीं SC/ST को 5 साल की छूट दी गई है।
पद का नाम- इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी अफसर (पीओ)।
पद की संख्या- 417
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा- न्यूनतम आयु 20 साल से कम और अधिकतम 30 साल तक होनी चाहिए।
अंतिम तिथि- आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो चुकी है और 27 अगस्त तक चलेगी।
कैसे करें अप्लाई:
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले Indian Bank Recruitment के तहत बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं। पीओ के पद के लिए जारी नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और मांगी गई संबंधित जानकारी को भरें। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। 6 अक्टूबर को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके लिए 24 सितंबर को एडमिट कार्ड दिया जाएगा। वहीं मेन्स की परीक्षा 4 नवंबर को होगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड 22 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!