Indian Army Naukri: भारतीय सेना में इंजीनियरों के लिए निकली है भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: July 28, 2020 02:52 PM2020-07-28T14:52:19+5:302020-07-28T14:52:19+5:30

Indian Army TGC 132 Vacancy 2020: भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अगर आप फाइनल ईयर में हैं तो भी अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Army TGC 132 vacancy 2020 recruitment know all details and notification | Indian Army Naukri: भारतीय सेना में इंजीनियरों के लिए निकली है भर्ती, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय सेना में निकली है भर्ती (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय सेना में इंजीनियर्स के लिए निकली है भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरूअप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त है, 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए आपकी उम्र

Indian Army TGC 132 Vacancy 2020: भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 132) के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए नोटिफिकेश पहले ही जारी कर दिए थे जबकि आज से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में  अगर आप भारतीय सेना में जाना चाहते हैं और आपके पास इंजीनियरिंग (BE/BTech) की डिग्री है, तो ये मौका आपके लिए है। आप अगर फाइनल ईयर में हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं। 

Indian Army TGC 132 Vacancy 2020: किस स्ट्रीम में है कितनी वैकेंसी

भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में कुल 41 वैकेंसी फिलहाल है। आप अपनी योग्यता के अनुसार इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत सिविल में 8, आर्किटेक्चर में 1, मैकेनिकल 4 पदों पर वैकेंसी है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स - 5, कंप्यूटर साइंस - 11, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन - 8 और इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटलर्जिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रोवेव में एक-एक स्थान है।

आवेदन करने की शुरुआत 28 जुलाई दोपहर 12 बजे से हो गई है। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 26 अगस्त 2020 है। चयनित अभ्यर्थियों का कोर्स जनवरी 2021 से देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA Dehradun) में शुरू होगा। इसके बाद आपको इंडियन आर्मी में स्थायी कमीशन दिया जाएगा।

Indian Army TGC 132 Vacancy 2020: क्या है उम्र सीमा और अन्य प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 27 साल के बीच की होनी चाहिए। नियम के अनुसार उम्र में छूट का लाभ भी मिलेगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। आपको SSB द्वारा आयोजित दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अधिक जानकारी आप आर्मी की आधिकारिक करियर वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर भी जाकर हासिल कर सकते हैं।

आवेदन के लिए भी ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको अफसर एंट्री अप्लाई/लॉगइन पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। इसके बाद टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और तमाम दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें। 

Web Title: Indian Army TGC 132 vacancy 2020 recruitment know all details and notification

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे