ईस्ट कोस्ट रेलवे ने लॉकडाउन के बीच पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 550 ज्यादा पदों के लिए आवेदन मंगाए है। इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। इस आवेदन की खास बात ये है कि बिना किसी परीक्षा के आपको नौकरी दी जा रही है। इस पोस्ट के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा, और स्पेशल सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे ईस्ट कोस्ट ने कुल 561 भर्तियां निकाली है, जिसमें से 255 पोस्ट नर्सिंग असिस्टेंट, 51 पोस्ट फार्मासिस्ट और 255 ड्रेसर, ओटीए, हॉस्पिटल अटेंडेंट के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार eastcoastrail.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन पत्र ईमेल के जरिए भेजना है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र भी डाउनलोड कर सकते है।
आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ इस ईमेल srdmohkur@gmail.comपर भेज दें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई 2020 है। आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं है। अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र की सीमा अलग अलग रखी गई है। उम्र की गणना 1 मई 2020 के आधार पर की जाएगी। सभी पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग है, आरक्षण के आधार पर उम्र में छूट का लाभ मिलेगा
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट: 255 पद
शैक्षणिक योग्यता: बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग या मिडवाइफरी का तीन साल का कोर्स किया हो। उम्र: न्यूनतम 20 और अधिकतम 38 साल।
फॉर्मासिस्ट( 51 पद)शैक्षणिक योग्यता: विज्ञान विषय के साथ 12 वीं पास।मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फॉर्मेसी में डिप्लोमा उम्र: न्यूनतम 20 और अधिकतम 35 साल
ड्रेसर/ओटीए/ हॉस्पिटल अटेंडेंट: 255 पदशैक्षणिक योग्यता: 10वीं पासउम्र: न्यूनतम 18 अधिकतम 33 साल