सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स में वैकेंसी निकाली है। सीमेन, स्किपर मेट, इंजन ड्राइवर, मैकेनिक, अनस्किल्ड इंडस्ट्रियल वर्कर इत्यादि के लिए ये भर्तियां निकली है। इसमें 8वीं और 10वीं पास वाले आवेदन कर सकते हैं। 26 पदों पर यहां वैकेंसी निकली है।
पदों के नाम निन्म है
- सीमेन- स्किपर मेट- इंजन ड्राइवर- मैकेनिक-अनस्किल्ड इंडस्ट्रियल वर्कर
योग्यता
इस वैकेंसी के लिए 8वीं और 10वीं पास लोग अप्लाई कर सकते हैं। इसकी ज्यादा जानकारी आप cbec.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आयु सीमा
इच्छूक उम्मीदवार की आयु 25 से 35 साल के बीच की होनी चाहिए। आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक संबंधित वेबसाइट से आवेदनपत्र के प्रारूप को पहले डाउनलोड करे। इसके बाद इसको सावधानी से भरे। इसके साथ जो भी दस्तावेज मांगे जा रहे हो, उसको साथ में अटैच कर इस एडिशनल कमिश्नर, कस्टम, कमिश्नरेट, चौथी मंजिल कैथोलिक ब्रॉडवे पते पर भेजें।