केंन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद् (CCRAS) ने अपर डिविजन क्लर्क और लोअर डिविजन क्लर्क के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीसीआरएएस ने 66 पदों के लिए भर्तीयां निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख अगले महीने की 19 (दिसम्बर 2019) है।
जानें कितने पदों पर निकली भर्तियां
1. (ग्रुप -सी) अपर डिविजन क्लर्क के लिए 14 रिक्तियां निकाली गई हैं। इसमे 08 पद अनारक्षित हैं। इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आवेदक को ग्रैजुएट होना जरूरी है।इसमें के लिए 5,200 से 20,200 रुपये की मासिक तनख्या निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 2400 रुपये ग्रेड-पे के भी दिए जाएंगे।
2. (ग्रुप -सी) लोअर डिविजन क्लर्क के लिए 52 रिक्तियां निकाली गई हैं। इसमें 27 पद अनारक्षित हैं। सीसीआरएएस के लिए 30, सीसीआरएच के लिए 21 और सीसीआरईएन के लिए 01 है। इसमे भी अलग 1900 रुपये ग्रेप- पे के लिए दिए जाएंगे। इसके लिए आवेदक को बारहवीं पास होना जरूरी है।
इसकी परीक्षा दिल्ली, लखनऊ, चंडीगड़, औरंगाबाद, गुवाहीटी, कोलकाता और चेन्नई में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी आवेदन फीस सामान्य और ओबीसी के लिए 100 रुपये है। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले CCRAS की आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic. पर जाएं।2. यहां पर आपको LDC और UDC के ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद OK पर भी क्लिक करें।3. यहां पर आपको आवेदन से संबंधित एडवर्टाइजमेंट पढ़ना हैं। उसके बाद नीचे आकर बाए तरफ I Agree पर क्लिक करने के बाद proceed to Apply online पर क्लिक करें।4. इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा। 5. उसके बाद आप उसे ध्यान से पढ़ने के बाद फॉर्म भर सकते हैं।