यहां 10वीं पास युवाओं के लिए निकलीं नौकरियां, सैलरी 7000 रुपये

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 10, 2020 08:46 IST2020-09-10T08:46:13+5:302020-09-10T08:46:13+5:30

अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही साथ एनसीवीटी/एसवीटी से मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है।

CCL Apprentice Recruitment 2020: apply for trade apprentice post | यहां 10वीं पास युवाओं के लिए निकलीं नौकरियां, सैलरी 7000 रुपये

प्रतीकात्मक तस्वीर

CCL Apprentice Recruitment 2020: नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकाली हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और 05 अक्टूबर, 2020 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है।

पद का नाम: ट्रेड अप्रेंटिस

पदों की संख्या: विभाग 1565 पदों पर भर्तियां कर रहा है। 

पदों का विवरणः फिटर के 425, वेल्डर के 80, इलेक्ट्रीशियन के 630, मैकेनिक (रिपेयर एंड मेंटेनेंस ऑफ हेवी व्हीकल) के 175, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 50, इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेनटेनेंस के 25, मशीनिस्ट के 50, टर्नर के 50, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियर (रेडियोलॉजी) के 15, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियर (पैथोलॉजी) के 15 और सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती होनी है।

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही साथ एनसीवीटी/एसवीटी से मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है।

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए।

सैलरी: 7000 रुपये प्रतिमाह।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथिः 05 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 10 अक्टूबर 2020

आवदेन एवं चयन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.centralcoalfields.in/ind पर लॉगइन करें। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Web Title: CCL Apprentice Recruitment 2020: apply for trade apprentice post

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी