देश की बड़ी एयरलाइन एयर इंडिया लिमिटेड को-पायलटों की भर्ती कराने जा रहा है। इसके लिए एयर इंडिया ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक व पात्र अभ्यार्थी एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
दरअसल, एयर इंडिया ने को-पायलट (Co-Pilots) के लिए 132 पदों के लिए आवेदन मांगे है। पात्र उम्मीदवारों के लिए वाक-इन-इंटरव्यू के लिए 3 जूलाई 2019 की तारीख निर्धारित की है।
जानिए महत्वपूर्ण तिथियां-
वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख- 3 जुलाई 2019
पद का नाम- को-पायलटपदों की संख्या- 132 पद
शैक्षिक योग्यता-उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है। वेतन-को-पायलट: 1,00,000 रुपयेआयु- उम्मीदवार को को-पायलट पद के लिए 35 साल का होना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क- 3000 रुपयेस्थान - Office of Executive Director-Operations, Air India Limited, 1st Floor, Main Reservation Building, Safdarjang Airport, Aurobindo Marg. New Delhi-110003