Air India Supervisor Recruitment 2020: एयर इंडिया में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट के लिए एयर इंडिया ने भर्ती निकली है। एयर इंडिया ने सुपरवाइजर के 51 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2020 है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होगा।
इन पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थी एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड 'Supervisor (Security) Alliance Air Personnel Department Alliance Bhawan, Domestic Terminal -1, l.G.I Airport, New Delhi-110037' पते पर भेज सकते हैं।
सैलरीइन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम मासिक वेतन 22,371 रुपये मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यताइच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी-अंग्रेजी भाषा बोलने में सक्षम होना होना चाहिए। साथ ही BCAS बेसिक AVSEC सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आवेदन फीस समान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये है। जबकि एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवेदन है। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकमत आयु सीमा 33 साल निर्धारित की गई है।
पदों नाम और संख्या1.इन-फ्लाइट सर्विसेज (केबिन सेफ्टी) के प्रमुख - 1 पद2.उप मुख्य वित्तीय अधिकारी - 2 पद3.सहायक महाप्रबंधक-सुरक्षा -1 पद4.सहायक महाप्रबंधक-संचालन प्रशिक्षण- 1 पद5.सिंथेटिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर- 2 पद6.सीनियर मैनेजर-ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर -1 पद7.सीनियर मैनेजर-फाइनेंस- 1 पद8.सीनियर मैनेजर-प्रॉडक्शन प्लानिंग कंट्रोल (इंजी।) - 2 पद9.सीनियर मैनेजर-क्रू मैनेजमेंट सिस्टम -2 पद10.प्रबंधक-वित्त -1 पद11.प्रबंधक-संचालन व्यवस्थापक- 2 पद12.स्टेशन प्रबंधक (प्रबंधक ग्रेड)13.फ्लाइट डिस्पैचर - 7 पद14.संचालन नियंत्रण - 3 पद15.अधिकारी- स्लॉट -1 पोस्ट16.क्रू कंट्रोलर- 9 पद17. पर्यवेक्षक (सुरक्षा)