गोवा: अकाउंटेंट की परीक्षा में शमिल हुए 8 हजार उम्मीदवार, सभी हो गए फेल

By भाषा | Published: August 22, 2018 02:08 PM2018-08-22T14:08:51+5:302018-08-22T15:35:46+5:30

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी स्नातक उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास करने के लिए 100 में से न्यूनतम 50 अंक लाने थे, लेकिन कोई भी यह अंक लाने में सक्षम नहीं रहा।

8 thousand participate in accountant entrance exam, all fail | गोवा: अकाउंटेंट की परीक्षा में शमिल हुए 8 हजार उम्मीदवार, सभी हो गए फेल

गोवा: अकाउंटेंट की परीक्षा में शमिल हुए 8 हजार उम्मीदवार, सभी हो गए फेल

पणजी, 22 अगस्त: गोवा सरकार में अकाउंटेट के 80 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी और इस भर्ती परीक्षा में 8,000 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया लेकिन इनमें से कोई भी इस परीक्षा में पास नहीं हो सका। नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी स्नातक उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास करने के लिए 100 में से न्यूनतम 50 अंक लाने थे, लेकिन कोई भी यह अंक लाने में सक्षम नहीं रहा।

गोवा के लेखा निदेशक ने कल एक अधिसूचना जारी करते हुए बताया था कि सात जनवरी को आयोजित इस प्रारंभिक परीक्षा में कोई भी उम्मीदवार सफल नहीं हो पाया। अधिकारी ने बताया कि कुल 100 अंकों की इस परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और अकाउंट से संबंधित सवाल पूछे गए थे ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदीप पडगांवकर ने परिणाम की घोषणा करने में हुई देरी की आलोचना करते हुए कहा कि गोवा विश्वविद्यालय और वाणिज्य कॉलेजों के लिए यह शर्म की बात है कि वहां से ऐसे स्नातक पास होकर निकल रहे हैं ।

English summary :
Goa government announced recruitment for 80 posts of Accountant and 8,000 candidates took part in this recruitment examination, but none of them could pass this qualifying examination. A senior official said that all graduate candidates had to get minimum 50 numbers out of 100 to pass this Goa government recruitment examination, but no one was able to clear this minimum marks.


Web Title: 8 thousand participate in accountant entrance exam, all fail

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :goaगोवा