वाईएसआरसी ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 10, 2021 21:43 IST2021-11-10T21:43:11+5:302021-11-10T21:43:11+5:30

YSRC announces candidates for Andhra Pradesh Legislative Council elections | वाईएसआरसी ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

वाईएसआरसी ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

अमरावती, 10 नवंबर आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसी ने राज्य विधान परिषद के लिए 29 नवंबर को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के वास्ते विधानसभा कोटे से अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की बुधवार को घोषणा की।

इस साल 31 मई को विधान पार्षद के पद से सेवानिवृत्त हुए कडप्पा जिले के डी सी गोविंदा रेड्डी को फिर से मनोनीत किया गया है। वाईएसआरसी ने कुरनूल के इशाक बाशा और श्रीकाकुलम के पलवलसा विक्रांत को भी अपना उम्मीदवार बनाया है।

युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसी) के महासचिव एस आर के रेड्डी ने बुधवार को नामों की घोषणा की। विधायकों द्वारा चुने गए तीन परिषद सदस्य इस साल 31 मई को अपने छह साल के कार्यकाल के अंत में सेवानिवृत्त हुए। उस समय कोविड-19 महामारी के कारण द्विवार्षिक चुनाव नहीं हुए थे।

इन तीनों सीटों पर अब जरूरत पड़ने पर 29 नवंबर को चुनाव होंगे। नामांकन 16 नवंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है। चूंकि 175 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ वाईएसआरसी के 150 सदस्य हैं (अध्यक्ष को छोड़कर), इसलिए पार्टी के परिषद की सभी तीन खाली सीटों पर जीत हासिल करने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: YSRC announces candidates for Andhra Pradesh Legislative Council elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे