वाईएसआर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से तेदेपा की मान्यता रद्द करने की मांग की
By भाषा | Updated: October 29, 2021 01:23 IST2021-10-29T01:23:07+5:302021-10-29T01:23:07+5:30

वाईएसआर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से तेदेपा की मान्यता रद्द करने की मांग की
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर आंध्र प्रदेश के सत्ताधारी दल वाईएसआर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र से मिला और तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने के लिए तेदेपा की मान्यता रद्द करने की मांग की।
मुलाकात के दौरान वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से आंध्र प्रदेश विधान परिषद में 14 रिक्त पदों को भरने का भी आग्रह किया।
मुलाकात के बाद वाईएसआरसीपी के महासचिव वी. विजय साई रेड्डी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।