होटल के कमरे से युवक-युवती का शव बरामद
By भाषा | Updated: February 8, 2021 22:34 IST2021-02-08T22:34:13+5:302021-02-08T22:34:13+5:30

होटल के कमरे से युवक-युवती का शव बरामद
मुज़फ़्फ़रपुर, आठ फरवरी बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिला के काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से पुलिस ने एक युवक और एक युवती का शव बरामद किया है।
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) डीएसपी राम नरेस पासवान ने बताया कि दोनों शवों के सिर पर गोली मारे जाने के निशान पाए गए हैं। फॉरेंसिक टीम द्वारा छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उक्त होटल के एक कमरे के एक बेड पर दोनों का शव और एक पिस्तौल पड़ा हुआ था।
होटल के रजिस्टर के अनुसार युवक मनीष कुमार ने अपना पता मुज़फ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड अंकित कराया था युवती को अपनी पत्नी बताते हुए उसका नाम निसा कुमारी बताया था।
होटल के मैनेजर अंकित कुमार ने बताया कि मनीष ने एनटीपीसी की परीक्षा देने के लिए आने का कहकर रविवार की दोपहर रूम बुक कराया था। सोमवार को डेढ़ बजे तक उनका रूम बुक था। समय सीमा खत्म होने पर होटल के एक कर्मचारी द्वारा उनका कमरा खटखटाये जाने पर भीतर से बंद कमरे से कोई जवाब नहीं मिलने और होने पर इसकी सूचना होटल मालिक और पुलिस को दी। पुलिस ने जब उक्त कमरे के दरवाजे को किसी प्रकार खुलवाया तो दोनों कमरे में मौजूद बिस्तर पर मृत पड़े पाए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।