सपा सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा : अखिलेश

By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:43 IST2021-01-07T19:43:21+5:302021-01-07T19:43:21+5:30

Youth will get employment if SP government is formed: Akhilesh | सपा सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा : अखिलेश

सपा सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा : अखिलेश

चित्रकूट (उप्र), सात जनवरी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार ने अभी तक कोई बड़ा काम नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि यदि अगले विधान सभा चुनाव में सपा की सरकार बनती है, तो युवाओं को रोजगार मिलेगा।

यादव दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब दो बजे चित्रकूट आये।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "भाजपा सरकार ने कोई बड़ा काम नहीं किया। (यह सरकार) बिजली का एक बड़ा कारखाना तक नहीं लगवा पायी और एक एम्बुलैंस तक नहीं बढ़ा पायी।’’

अखिलेश ने कहा, "अगली बार ये (भाजपा) तो सरकार बना नहीं पाएंगे और जब हम सरकार बनाएंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा। समाजवादी पार्टी ने जो लैपटॉप बांटे थे, वे आज भी चल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth will get employment if SP government is formed: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे