युवाओं ने अपने अभिनव सोच के साथ जलवायु परिवर्तन एवं जल सुरक्षा की जिम्मेदारी को आकार देना शुरू किया : नूयी

By भाषा | Updated: March 29, 2021 16:14 IST2021-03-29T16:14:05+5:302021-03-29T16:14:05+5:30

Youth started shaping the responsibility of climate change and water security with their innovative thinking: Nooyi | युवाओं ने अपने अभिनव सोच के साथ जलवायु परिवर्तन एवं जल सुरक्षा की जिम्मेदारी को आकार देना शुरू किया : नूयी

युवाओं ने अपने अभिनव सोच के साथ जलवायु परिवर्तन एवं जल सुरक्षा की जिम्मेदारी को आकार देना शुरू किया : नूयी

योशिता सिंह

न्यूयार्क, 29 मार्च युवा पीढी को भविष्य के निर्माता के रूप में प्रोत्साहित करते हुये पेप्सिको की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूयी ने कहा है कि युवाओं ने अपने अभिनव सोच के जरिये जलवायु परिवर्तन एवं जल सुरक्षा की जिम्मेदारी को आकार देना शुरू कर दिया है।

भारतीय मूल की 65 वर्षीय अमेरिकी नूयी ने ‘जल एवं जलवायु परिवर्तन : जोखिम एवं लचीलापन’ पर आयोजित एक समारेाह को आनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुये कहा, ‘‘हमने युवा पीढ़ी की भूमिका में एक स्पष्ट बदलाव देखा। निश्चिंत रहें, आपके पास ना सिर्फ एक आवाज है, बल्कि उस आवाज को सही लोगों द्वारा सही जगह पर सुना जा रहा है और अब यह कार्रवाई की ओर अग्रसर है।’’

नूयी ने रेखांकित किया कि युवाओं की नवीन सोच एवं जोखिम के प्रति युवा पीढ़ी की भूख ने जल सुरक्षा एवं जलवायु के प्रति जिम्मेदारी को आकार देना शुरू कर दिया है।

वैश्विक संगठन सेफ वाटर नेटवर्क की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको ग्रह (पृथ्वी) के भविष्य और दुनिया भर में अपने भाइयों और बहनों के कल्याण तथा खुद को संभालने के लिए प्रोत्साहित करती हूं ।’’

नूयी ने जोर देकर कहा कि संयुक्त चुनौतियों का असर बहुत व्यापक है और समाधान की जरूरत इतना अत्यावश्यक है कि जल सुरक्षा और जलवायु पर विचारों के लिए क्षेत्रीयता नहीं होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth started shaping the responsibility of climate change and water security with their innovative thinking: Nooyi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे