शाहजहांपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 29, 2020 14:54 IST2020-12-29T14:54:28+5:302020-12-29T14:54:28+5:30

शाहजहांपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उप्र), 29 दिसंबर शाहजहांपुर जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया, ''थाना सिधौली के आलमनगर गांव में रहने वाले सोनू (18) की रविवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और उसका शव गांव के बाहर उसी के खेत में लगे ट्यूबवेल के पास से बरामद हुआ थाl''
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध सोनू के पिता राम आसरे की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था l
उन्होंने बताया, ''पुलिस ने आलमनगर में ही रहने वाले आरोपी अमन सिंह तथा मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अमन ने पूछताछ में बताया कि सोनू का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।''
आनन्द ने बताया कि जब अमन को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने अपने साथी मुकेश कुमार के साथ मिलकर रविवार को सोनू की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी अमन सिंह तथा मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।