डूंगरपुर जिले में युवक, युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 10, 2021 16:04 IST2021-07-10T16:04:03+5:302021-07-10T16:04:03+5:30

Youth, girl commit suicide by hanging in Dungarpur district | डूंगरपुर जिले में युवक, युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

डूंगरपुर जिले में युवक, युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जयपुर, 10 जुलाई राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शनिवार को एक युवक तथा युवती ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लगता है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार शंकर रावत (20) व भूरी खांट (18) के शव शनिवार को एक पेड़ से लटके मिले और दोनों ने कथित तौर पर रस्सी से फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि युवक और युवती का आपस में कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उनके परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए दोनों को दूर रहने को कहा था।

पुलिस ने बताया कि शंकर शनिवार की सुबह गांव पहुंचा और युवती से मिला । उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों ने एक सुनसान स्थान पर जा कर कथित रूप से रस्सी का फंदा बनाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth, girl commit suicide by hanging in Dungarpur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे