तेंदुए के हमले में युवक की मौत

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:28 IST2021-07-02T17:28:49+5:302021-07-02T17:28:49+5:30

Youth dies in leopard attack | तेंदुए के हमले में युवक की मौत

तेंदुए के हमले में युवक की मौत

पौडी, दो जुलाई उत्तराखंड में पौडी जिले के द्वारीखाल क्षेत्र में एक आदमखोर तेंदुए ने हमला कर एक युवक को मार डाला। एक माह से भी कम समय में जिले में इस तरह की यह तीसरी घटना है।

राजस्व अधिकारी कुंवर प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र के बांगी निवासी 28 वर्षीय पृथ्वी चंद पर तेंदुए ने बृहस्पतिवार को तब हमला कर दिया जब वह अपने मवेशियों को चराने के लिए खेतों में गया था। चंद जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तब ग्रामीणों ने उसकी तलाश की। प्रकाश ने बताया कि युवक का शव देर रात बरामद हुआ।

गढ़वाल रेंज के प्रभागीय वन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को 50,000 रुपये का मुआवजा तत्काल दे दिया गया है जबकि पोस्टमार्टम के बाद बाकी राशि का भुगतान भी कर दिया जाएगा।

पौडी जिले में 22 दिन के भीतर इस प्रकार की यह तीसरी वारदात है। 10 जून को पोखडा क्षेत्र के डाबरा गांव में तेंदुए ने 55 वर्षीय महिला को मार डाला था जबकि 22 जून को बीरोंखाल के भैंसोडा गांव में एक युवक को भी तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies in leopard attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे