बलिया (उप्र) 22 जून बलिया जिले के बैरिया नगर पंचायत के रकबा टोला में मंगलवार दोपहर कथित तौर पर पिस्तौल जांचते समय दुर्घटनावश गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
पुलिस के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया नगर पंचायत के रकबा टोला के रहने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह (38) अपने दो दोस्त मनोज एवं कमलेश के साथ बोलेरो से बलिया जा रहे थे। इसी बीच, रकबा टोला में पिस्तौल जांचते समय ज्ञान प्रकाश को गोली लग गई। आनन-फानन में लोग ज्ञान प्रकाश को लेकर सरकारी अस्पताल, सोनबरसा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के बड़े भाई श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि पिस्तौल की जांच करते समय दुर्घटनावश गोली चल गयी। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।