जयपुर में शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल से गिर कर युवक की मौत
By भाषा | Updated: December 25, 2021 22:11 IST2021-12-25T22:11:04+5:302021-12-25T22:11:04+5:30

जयपुर में शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल से गिर कर युवक की मौत
जयपुर, 25 दिसंबर जयपुर शहर में शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। युवक की अभी पहचान नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटना यहां झोटवाड़ा इलाके के एक शॉपिंग मॉल में हुई। युवक मॉल में तीसरी मंजिल से नीचे खड़ी एक युवती के ऊपर गिरा। युवती अपने परिजनों के साथ मॉल में शापिंग के लिए आई थी। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक किन हालात में नीचे गिरा इसके लिए सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है। युवक की पहचान अभी नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।