हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

By भाषा | Updated: July 1, 2021 20:08 IST2021-07-01T20:08:21+5:302021-07-01T20:08:21+5:30

Youth dies after being hit by high tension line | हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

सुलतानपुर (उप्र), एक जुलाई सुलतानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के खुनशेखपुर गांव में एक युवक घर के बगल से होकर गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि लंभुआ कोतवाली के गांव खुनशेखपुर निवासी अमरजीत पाल (30) बृहस्पतिवार की सुबह मवेशियों को लेकर चराने जा रहा था। उसके भाई राम मूरत ने बताया कि मवेशियों को इकट्ठा करने के प्रयास में अमरजीत समीप से गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया।

करंट की चपेट में आने से अमरजीत गम्भीर रूप से झुलस गया, आनन- फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल भेज दिया। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies after being hit by high tension line

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे