नयी दिल्ली, नौ जुलाई कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर शुक्रवार को उनपर कटाक्ष करते हुए एक मीम साझा किया, जिसमें दर्शाया गया है कि ‘एयर इंडिया और सिंधिया दोनों बिकाऊ’ हैं।
भाजपा ने श्रीनिवास पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की हताशा को दिखाता है। यह मीम सबसे पहले कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया था, हालांकि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की ओर से इसे साझा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई।
श्रीनिवास ने जो मीम साझा किया गया है, उसमें एयर इंडिया के विमान और सिंधिया की तस्वीरों के साथ लिखा गया है, ‘‘आइए महाराज, हम दोनों बिकाऊ हैं।’’
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने इसे साझा करते हुए कहा कटाक्ष किया, ‘रब ने बना दी जोड़ी।’
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया जैसे एक युवा नेता को निशाना बनाने के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना विपक्षी पार्टी की हताशा को दिखाता है।
‘बिकाऊ’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए भाटिया ने कहा कि यह उन लोगों की ओर से कहा जा रहा है, जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।