प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने शुरू किया डिजिटल अभियान

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:00 IST2021-01-04T19:00:06+5:302021-01-04T19:00:06+5:30

Youth Congress launches digital campaign in support of protesting farmers | प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने शुरू किया डिजिटल अभियान

प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने शुरू किया डिजिटल अभियान

नयी दिल्ली, चार जनवरी कांग्रेस की युवा इकाई ने केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में डिजिटल अभियान शुरू किया है, जिसका मकसद देश के विभिन्न हिस्सों के किसानों को मौजूदा आंदोलन से जोड़ना है।

भारतीय युवा कांग्रेस के अभियान के पहले चरण में सोमवार को ट्विटर पर ‘किसान नहीं तो देश नहीं’ हैशटैग चलाया गया जिसके तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट किए।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. के मुताबिक, इस अभियान के तहत सोशल मीडिया का उपयोग कर दिल्ली के निकट चल रहे किसान आंदोलन से देश के दूसरे हिस्सों के किसानों को जोड़ने का प्रयास होगा।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘युवा कांग्रेस प्रदर्शनकारी किसानों के बीच लंगर सेवा और चिकित्सा सेवा का काम आंदोलन की शुरुआत से कर रही है और अब हमारी कोशिश है कि उनके साथ देश के दूसरे हिस्से के किसान बड़ी संख्या में सीधे जुड़ें। इसके लिए डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है।’’

युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख वैभव वालिया का कहना है कि आने वाले दिनों में उनका संगठन फेसबुक, ट्विटर, व्ह्ट्सऐप और दूसरे माध्यमों के जरिए आंदोलनकारी किसानों की बात प्रचारित-प्रसारित करने का अभियान तेज करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले कुछ दिनों तक हम इस डिजिटल अभियान पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे। हम देश के दूसरे हिस्सों के किसानों के पास आंदोलन स्थलों के वीडियो, तस्वीरें और किसानों की बातें पहुंचा रहे हैं। इस अभियान को तेज करके सरकार पर दबाव बढ़ाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress launches digital campaign in support of protesting farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे