आगरा (उप्र), आठ अगस्त आगरा में एक व्यक्ति ने यमुना में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई के अनुसार, रविवार को उसका भाई घर से निकला था और उसने जवाहर पुल से यमुना में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। कमलानगर निवासी 35 वर्षीय बल्केश्वर की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी और उसका अपनी पत्नी से सात माह से किसी बात पर विवाद चल रहा था।
थाना एत्माद्दौला के निरीक्षक देवेंद्र शंकर ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।