गौतम बुद्ध नगर में युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या

By भाषा | Updated: January 12, 2021 16:03 IST2021-01-12T16:03:47+5:302021-01-12T16:03:47+5:30

Youth attacked and killed with sharp-edged weapon in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या

गौतम बुद्ध नगर में युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या

नोएडा (उप्र), 12 जनवरी नोएडा के बोटैनिकल गार्डन के पास एक युवक की कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 55 में रहने वाले राधे चौहान (27) का लहूलुहान शव मंगलवार सुबह सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में बोटैनिकल गार्डन के पास मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है, कि राधे चौहान ने कुछ समय पूर्व दूसरे धर्म की युवती से विवाह किया था। उनकी पत्नी का नाम शहनाज है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस बीच, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में सेक्टर 79 के पास सोमवार रात को एक व्यक्ति का शव नाले में मिला।

सेक्टर 49 के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 79 के नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कल्लू प्रसाद के रूप में हुई है। वह बरौला गांव में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि मृतक नशे का आदी था।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि वह नशे में नाले में गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth attacked and killed with sharp-edged weapon in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे