जबलपुर में चार साल की बालिका से बलात्कार की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:57 IST2021-12-29T20:57:34+5:302021-12-29T20:57:34+5:30

Youth arrested for trying to rape four year old girl in Jabalpur | जबलपुर में चार साल की बालिका से बलात्कार की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

जबलपुर में चार साल की बालिका से बलात्कार की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार

जबलपुर, 29 दिसंबर मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में इंजीनियरिंग के 21 वर्षीय एक छात्र को चार साल की बालिका के साथ बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) तुषार सिंह ने बताया कि घटना सोमवार को शहर के विजयनगर इलाके में हुई ।

उन्होंने बताया कि शहर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने घर के बाहर खेल रही बालिका को बहलाकर अपने कमरे में बुला लिया इसके बाद उसने कथित तौर पर बालिका के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन जब बालिका रोने लगी तो छात्र ने डर कर बच्ची को उसके घर छोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि लड़की ने बाद में अपने परिवार के लोगों को आपबीती सुनाई। इसके बाद मंगलवार को छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को भादंवि और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for trying to rape four year old girl in Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे