नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 18:58 IST2021-12-01T18:58:13+5:302021-12-01T18:58:13+5:30

Youth arrested for kidnapping and raping minor girl | नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार

नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार

बलिया, एक दिसंबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी को गत 10 नवम्बर को रवि (20) नामक युवक ने अगवा कर लिया। किशोरी की मां ने रवि के विरुद्ध 22 नवंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने किशोरी को मंगलवार को बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि किशोरी ने बयान दिया है कि रवि उसे अगवा कर दिल्ली ले गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

बयान के आधार पर मंगलवार को आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर ने बताया कि पुलिस ने आज आरोपी रवि को बांसडीह रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for kidnapping and raping minor girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे