अमेठी (उत्तर प्रदेश), 17 मई उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को साल भर तक डरा-धमका कर उसके साथ कथित दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की एक लड़की को डरा-धमका कर उससे एक साल तक अपनी हवस का शिकार बनाने के आरोप में उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि लड़की सात माह की गर्भवती थी और परिजन ने जब पूछताछ की तो उसने युवक के खिलाफ उसे डरा धमका कर पिछले करीब एक साल से कथित दुष्कर्म करने का आरोप लगाया ।
इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।