नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में युवक पर मुकदमा

By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:43 IST2021-05-17T18:43:10+5:302021-05-17T18:43:10+5:30

Young man sued for raping a minor girl | नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में युवक पर मुकदमा

नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में युवक पर मुकदमा

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 17 मई उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को साल भर तक डरा-धमका कर उसके साथ कथित दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की एक लड़की को डरा-धमका कर उससे एक साल तक अपनी हवस का शिकार बनाने के आरोप में उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि लड़की सात माह की गर्भवती थी और परिजन ने जब पूछताछ की तो उसने युवक के खिलाफ उसे डरा धमका कर पिछले करीब एक साल से कथित दुष्कर्म करने का आरोप लगाया ।

इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man sued for raping a minor girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे