युवक की गला घोंट कर हत्या

By भाषा | Updated: October 16, 2021 20:47 IST2021-10-16T20:47:20+5:302021-10-16T20:47:20+5:30

young man strangled to death | युवक की गला घोंट कर हत्या

युवक की गला घोंट कर हत्या

जींद (हरियाणा),16 अक्टूबर हरियाणा में जींद जिले के खरकगादिया गांव में शनिवार सुबह गांव ढाठरथ के एक युवक का शव मिला।

पुलिस के अनुसार खरकगादिया गांव में जलघर के नीचे बने खाली जगह में शनिवार को एक युवक का शव पड़ा देखा गया। उसके गले पर निशान थे जिससे युवक की हत्या गला घोंटकर हत्या किये जाने का संदेह है।

एएसपी नितिश अग्रवाल, पिल्लूखेडा थाना प्रभारी सुभाष मौके पर पहुंचे और घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। मृतक की पहचान गांव ढाठरथ निवासी हरिओम (28) के रूप में हुई। मृतक के पिता सत्यवान ने शव की शिनाख्त की है।

सत्यवान ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर शाम को हरिओम अपने ही गांव के ही बाली तथा मन्ना के साथ गया था लेकिन वह घर नहीं लौटा। सत्यवान ने संदेह जताया कि साथ ले जाने वाले युवकों ने कुछ अन्य के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या की है।

उन्होंने बताया कि हरिओम पेशे से ट्रक चालक और एक माह पहले अपने घर आया था। उन्होंने बताया कि दोनों युवक 14 अक्टूबर शाम को बाइक पर बैठाकर उसके बेटे को अपने साथ ले गए थे। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सत्यवान की शिकायत पर बाली, मन्ना को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन युवकों पर संदेह जताया जा रहा है उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: young man strangled to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे