स्टंट का वीडियो बनाने के लिए हुगली नदी में छलांग लगाने वाला युवक लापता

By भाषा | Updated: February 8, 2021 22:39 IST2021-02-08T22:39:55+5:302021-02-08T22:39:55+5:30

Young man jumps in Hooghly river to make video of stunts | स्टंट का वीडियो बनाने के लिए हुगली नदी में छलांग लगाने वाला युवक लापता

स्टंट का वीडियो बनाने के लिए हुगली नदी में छलांग लगाने वाला युवक लापता

कोलकाता, आठ फरवरी स्टंट का वीडियो बनाने के लिए यहां विद्यासागर सेतु से अपने दोस्त के साथ हुगली नदी में छलांग लगाने के बाद 21 वर्षीय एक युवक लापता हो गया।

हेस्टिंग्स थाने के अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद जाकिर सरदार अबतक नहीं मिला और (उसे ढूंढने के लिए) तलाश अभियान चल रहा है। सरदार तिलजला इलाके का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि नदी पुलिस ने मोहम्मद तस्तीगीर आलम को बचा लिया।

सरदार नदी में छलांग लगाने का वीडियो शूट करने के लिए रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ विद्यासागर सेतु गया था। केबल वाला यह पुल दूसरे हुगली पुल के नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ बजे उन्होंने हुगली नदी में छलांग लगायी जबकि उनके तीन दोस्त वीडियो बना रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आलम को बचाया जा सका लेकिन सरदार अब भी लापता है। हम अन्य तीन युवकों से बातचीत कर रहे हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके बीच कुछ गड़बड़ तो नहीं था। हम वीडियो का भी विश्लेषण कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि नदी पुलिस और आपदा प्रबंधन समूह के कर्मियों के दल ने सोमवार को तलाशी अभियान जारी रखा लेकिन वह लापता युवक का पता नहीं लगा पाया।

पुलिस के अनुसार लापता युवक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man jumps in Hooghly river to make video of stunts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे