मंगेतर पर जानलेवा हमले के बाद युवक ने लगायी फांसी
By भाषा | Updated: February 17, 2021 22:42 IST2021-02-17T22:42:06+5:302021-02-17T22:42:06+5:30

मंगेतर पर जानलेवा हमले के बाद युवक ने लगायी फांसी
हमीरपुर (उप्र), 17 फरवरी हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बुधवार शाम एक युवक ने अपनी मंगेतर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसी के दुपट्टे से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव के एक खेत में शाम करीब पांच बजे देवेन्द्र जोशी (22) ने मझगवां थाना क्षेत्र के इटौरा की रहने वाली अपनी मंगेतर ज्योति (21) पर चाकू से हमला करने के बाद उसी के दुपट्टे से पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, झांसी भेजा गया है।
मझगवां थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामजीत सिंह गौर ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि युवक और युवती की एक-दूसरे से शादी तय हो चुकी थी और लड़की के बुलाने पर देवेन्द्र खेत में उससे मिलने आया था।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और देवेन्द्र ने पहले अपनी मंगेतर पर चाकू से कई वार किए, फिर उसी के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
एसएचओ ने बताया कि राठ और मझगवां क्षेत्र के पुलिस बल के अलावा पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। देवेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।