उद्धव ठाकरे के विवादित बयान पर CM योगी का पलटवार, कहा- मैं संस्कारी हूं वह सीख ना दें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 26, 2018 17:52 IST2018-05-26T17:52:15+5:302018-05-26T17:52:15+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं उद्धव ठाकरे से ज्यादा सभ्य और संस्कारी हूं

yogi adityanath reacts-i am more cultured on uddhav thackeray statement beaten by slippers | उद्धव ठाकरे के विवादित बयान पर CM योगी का पलटवार, कहा- मैं संस्कारी हूं वह सीख ना दें

उद्धव ठाकरे के विवादित बयान पर CM योगी का पलटवार, कहा- मैं संस्कारी हूं वह सीख ना दें

लखनऊ, 26 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं उद्धव ठाकरे से ज्यादा सभ्य और संस्कारी हूं, इसलिए उन्हें इस बारे में मुझे सीख नहीं देनी चाहिए। दरअसल हाल भी उद्धव ठाकरे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भोगी कहा था। 

नया खुलासा: क्या योगी आदित्यना‌थ की वजह से कर्नाटक में बीजेपी को मिली हार?

उन्होंने कहा कि  शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते वक्त योगी ने खड़ाऊं नहीं उतारी, इसलिए उन्हें चप्पलों से पीटना चाहिए। इस पर योगी ने कहा कि वह हमें सीख ना दें। महाराष्ट्र के पालघर में उपचुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगाई है।

 ऐसे में यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे इस दौरान मुंबई से सटे विरार में योगी ने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। इसी बात पर ठाकरे ने योगी पर निशाना साधा है। 

उन्होंने योगी पर हमला करते हुए कहा था कि ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है और यह समान्य प्रक्रिया है, लेकिन योगी ने ऐसा नहीं किया, यह शिवाजी महाराज का अपमान है।

आगरा में घूमने के लिए सैलानियों को मिलेगा लुभावना अवसर, IRCTC ने दिया सबसे सस्ता टूर पैकेज

 बीजेपी से साथ अब तक के रहे अने सन्नव्य पर उन्होंने कहा कि यह दुभाग्यपूर्ण है, कुछ चीजों को लेकर अफसोस है, क्योंकि भाजपा की नई पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं दिखते हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए न्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा अहंकारी हो गई है। 

Web Title: yogi adityanath reacts-i am more cultured on uddhav thackeray statement beaten by slippers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे