आगरा में घूमने के लिए सैलानियों को मिलेगा लुभावना अवसर, IRCTC ने दिया सबसे सस्ता टूर पैकेज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 17, 2018 05:42 PM2018-05-17T17:42:58+5:302018-05-17T17:42:58+5:30

गर्मी की छुट्टियों में सौलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय रेल की ओर से  कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

irctc tour package to agra taj mahal fatehpur sikri agra fort | आगरा में घूमने के लिए सैलानियों को मिलेगा लुभावना अवसर, IRCTC ने दिया सबसे सस्ता टूर पैकेज

आगरा में घूमने के लिए सैलानियों को मिलेगा लुभावना अवसर, IRCTC ने दिया सबसे सस्ता टूर पैकेज

आगरा, 17 मई:  भारतीय रेल अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए यात्रियों को सौगात देने की तैयारी कर रहा है। गर्मी की छुट्टियों में सौलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए भारतीय रेल की ओर से  कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

ताजमहल को इस जगह किया जा सकता है शिफ्ट, चर्चाएं जोरों पर

भारतीय रेल ने अपने ग्राहकों के लिए इस प्रकार के पैकेज तैयार किए हैं। यह पैकेज भारतीय रेल की कंपनी आईआरसीटीसी के जरिए लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खबर के अनुसार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कई पैकेज दिए गए हैं और लोग उसमें से अपनी जरूरतों और इच्छाओं  के अनुसार पैकेज चुन सकते हैं। दिल्ली से आगरा जाने वालों को सबसे बेहतरीन सुविधा दी गईं हैं।

आईआरसीटीसी की साइट के मुताबिक सबसे सस्ता पैकेज 540 रुपये प्रति व्यक्ति का होगा, यदि कम से कम तीन लोगों के लिए पैकेज लिया जाए। यह पैकेज हाफ डे पैकेज है और मॉर्निंग या इवनिंग सेशन के हिसाब से लिया जा सकता है। वही, दो लोगों के लिए पैक खरीदने पर 840 रुपये प्रति व्यक्ति लगेंगे जबकि एक आदमी के लिए पैक खरीदने पर 1620 रुपये लगेंगे।

इतना ही नहीं आगरा के लिए 12 तरह के पकैल यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। यह पैकेज आधे से लेकर दो दिन तक के हैं. इसमें आगरा के साथ साथ ग्वालियर, मथुरा और वृंदावन को भी जोड़ा गया है। सादा होटल से लेकर पांच सितारा होटल तक में रुकने की व्यवस्था की गई है।

ताजमहल देखने के नियमों में भारी बदलाव, एक दिन में बस 3 घंटे खुलेंगे गेट

वही, रेलवे की साइट के मुताबिक पैकेज का नाम हाफ डे आगरा टूर विदआउट गाइड- मॉर्निंग सेशन रखा गया है, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कार यात्री को पिकअप करेगी। शुक्रवार को छोड़कर बाकी दिन यह पैकेज उपलब्ध है। इसमें आगरा के ताज महल को घुमाने के अलावा आगरा का किला दिखाया जाएगा और लास्ट में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री को कार छोड़ेगी।

Web Title: irctc tour package to agra taj mahal fatehpur sikri agra fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे