लाइव न्यूज़ :

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में किसान कल्‍याण मिशन की शुरूआत की

By भाषा | Updated: January 6, 2021 21:43 IST

Open in App

लखनऊ, छह जनवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के जरिये किसानों की आय दोगुनी करने के अभियान ‘किसान कल्‍याण मिशन’ की बुधवार को शुरूआत की ।

मुख्यमंत्री ने किसानों के आर्थिक विकास के के लिये इस अभियान की शुरुआत राजधानी के सरोजनी नगर प्रखंड के दादूपुर गांव से की ।

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘‘देश ने जय जवान, जय किसान के नारे दिए लेकिन किसान हाशिये पर ही रहा । पधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के कारण ही किसान मुख्य धारा में शामिल हो पाया और पिछले छह वर्षों में किसानों के हित में जितना काम हुआ उतना 70 वर्षों में कभी नहीं हुआ ।’’

मुख्यमंत्री के हवाले से जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘आप देख रहे होंगे कि किसान इस देश के राजनीतिक एजेंडे में शामिल हो पाया है, शासन की नीतियों का क्रियान्वयन होते हुए भी किसान भाइयों ने देखा है । मोदी जी की नीतियों के कारण ही किसान मुख्य धारा में शामिल हो पाया है, नहीं तो देश का किसान केवल वोट पर राजनीति का मोहरा भर होता था ।’’

मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट भी मोदी जी की देन है, और पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से आज हर किसान को सलाना छह हजार रुपये मिल रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से हर खेत और फसल को पानी मिल रहा है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से हर किसान लाभ ले सकता है ।’’

उन्‍होंने कहा कि बुंदेलखंड की महिला स्वयंसेवी समूह के दुग्ध उत्पादन समिति का टर्नओवर ही दो करोड़ रूपये सालाना हो रहा है और यह कार्यक्रम यहां सरोजिनी नगर में भी लागू होना चाहिए ।

योगी ने कृषि और किसानों की खराब हालत के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुये कहा कि पिछले छह सालों में हुई प्रगति, अगर पिछले 70 वर्षों में हुई होती तो मोदी जी को ये लक्ष्य न तय करना पड़ता कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करनी होगी ।

उन्‍होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच देश में लाखों किसानों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन अब किसान आत्महत्या नही, आमदनी को लेकर तेज़ी से बढ़ रहा है और आज का कार्यक्रम उसी किसान कल्याण योजना को आगे बढाने की एक कड़ी है।

योगी ने किसानों से कहा कि 2017 में हमारी सरकार बनने पर पहला कैबिनेट निर्णय ही किसानों के ऋण माफ करने का था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर शिकंजा, अवामी लीग को फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेने पर किया बैन

क्राइम अलर्टHyderabad: बॉयफ्रेंड के साथ ड्रग्स तस्करी कर रही थी गर्लफ्रेंड, पुलिस ने दबोचा

क्राइम अलर्ट23 मंजिला सोरेंटो टावर की 14वीं मंजिल पर आग, 40 लोगों को बचाया, वीडियो

भारतCM रेखा गुप्ता ने मेट्रो से किया सफर, 5 रुपये वाली अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

क्राइम अलर्टघर में खाट पर रमेश सोनाजी लखे, पत्नी राधाबाई लखे के शव मिले और बेटों उमेश-बजरंग के शव पास की रेलवे लाइन पर?, एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi: क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, 20,000 पुलिसकर्मी तैनात

भारतबृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनावः बीएमसी का वार्षिक बजट 74,000 करोड़ रुपये, 20 साल बाद मिले ठाकरे बंधु?, राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा-मराठी मतों में विभाजन को रोकेंगे

भारतKarnataka: स्लीपर बस की लॉरी से टक्कर, बस में लगी भीषण आग में 10 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया शोक

भारतहाथ जोड़े चर्च में प्रार्थना करते पीएम मोदी, क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के चर्च प्रार्थना सभा में हुए शामिल

भारतभारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयीः सौम्य स्वभाव से बन गए थे सर्वमान्य नेता