अयोध्या विवाद पर बोले बाबा रामदेव- राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में होगी देरी तो आएगा बिल

By भाषा | Published: November 3, 2018 11:29 PM2018-11-03T23:29:30+5:302018-11-03T23:29:30+5:30

भारिपा बहुजन महासंघ के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने की मांग की है।

yoga guru Baba Ramdev for Ram temple through legislation | अयोध्या विवाद पर बोले बाबा रामदेव- राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में होगी देरी तो आएगा बिल

अयोध्या विवाद पर बोले बाबा रामदेव- राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में होगी देरी तो आएगा बिल

योग गुरु रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की शनिवार को कड़ी वकालत की और कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय मामले में जल्द फैसला नहीं देता तो संसद में कानून लाया जाना चाहिए।

उच्चतम न्यायालय ने गत 29 अक्टूबर को अयोध्या भूमि विवाद मामले में तत्काल सुनवाई किए जाने से इनकार कर दिया था। इसने कहा था कि एक ‘‘उचित पीठ’’ जनवरी में फैसला करेगी कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामले में कब सुनवाई की जाए।

‘‘अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो और क्या बनेगा।’’ 
इसके बाद विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की मांग तेज होने लगी है। रामदेव ने पतंजलि योग पीठ में दो दिवसीय सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि मामले में शीर्ष अदालत जल्द फैसला नहीं देती है तो लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च संस्थान है और कानून लाने में कुछ भी गलत नहीं है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो और क्या बनेगा।’’ 

राम मंदिर मुद्दे पर जनमत संग्रह होना चाहिए : अंबेडकर

भारिपा बहुजन महासंघ के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर जनमत संग्रह कराने की मांग की।

यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में अंबेडकर ने कहा कि अध्यादेश लाना और मंदिर निर्माण के लिए विवादित भूमि का अधिग्रहण करना व्यावहारिक विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर निर्माण पर एक जनमत संग्रह कराया जाए।’’ 

मंदिर निर्माण के लिए इस साल वार्षिक विजयदशमी रैली के दौरान आएएसएस प्रमुख द्वारा एक अध्यादेश लाये जाने की मांग संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस कौन होता है और भागवत कौन होते हैं।’’ 

अंबेडकर ने मंदिर मुद्दे पर भाजपा के गठबंधन सहयोगी शिवसेना के रूख की आलोचना करते हुये कहा कि वह अपनी वाकपटुता से लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते।

Web Title: yoga guru Baba Ramdev for Ram temple through legislation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे