येदियुरप्पा ने ऑक्सीजन, रेमडेसिविर के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री का आभार जताया

By भाषा | Updated: April 25, 2021 00:46 IST2021-04-25T00:46:54+5:302021-04-25T00:46:54+5:30

Yeddyurappa thanked the Prime Minister, Home Minister for oxygen, remadecevir | येदियुरप्पा ने ऑक्सीजन, रेमडेसिविर के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री का आभार जताया

येदियुरप्पा ने ऑक्सीजन, रेमडेसिविर के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री का आभार जताया

बेंगलुरु, 24 अप्रैल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन बढ़ाने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरे निवेदन पर कर्नाटक के लिए 30 अप्रैल तक रेमडेसिविर का आवंटन 50,000 से बढ़ाकर 1,22,000 करने और ऑक्सीजन का दैनिक कोटा 300 मिट्रिक टन से बढ़ाकर 800 मिट्रिक टन करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा का धन्यवाद करता हूं। इससे हमें कोविड-19 महामारी से लड़ने में मजबूती मिलेगी।''

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा था कि राज्य में ऑक्सीजन की खपत 500 मिट्रिक टन है जबकि केंद्र से केवल 300 मिट्रिक टन उपलब्ध हो पाती है जोकि अपर्याप्त है।

इस निवेदन पर कदम उठाते हुए केंद्र ने यह इजाफा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa thanked the Prime Minister, Home Minister for oxygen, remadecevir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे