लाइव न्यूज़ :

"यूपी में 'यमराज' इंतजार कर रहे हैं अपराधियों का", मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 18, 2023 09:12 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सूबे के अपराधियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर यमराज के पास जाने के लिए तैयार रहें।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपराधियों पर सख्ती दिखाते हुए एक बार फिर जारी की चेतावनी योगी ने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी कीमत पर अपराधियों को कुचलने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि अपराधी इस बात को अच्छे से समझ लें कि यूपी में 'यमराज' उनका इंतजार कर रहे हैं

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकबार फिर सूबे के अपराधियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर यमराज के पास जाने के लिए तैयार रहें। मुख्यमंत्री योगी ने बीते रविवार शाम गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा सरकार हर समय किसी भी कीमत पर अपराधियों को कुचलने के लिए तैयार है और अपराध के प्रति जिरो टॉलरेंस की नीति को और सख्त बनाते हुए सूबे में अमन और शांति लाने का प्रयास हर समय चलता रहेगा।

समाचार वेबसाइट जी न्यूज के अनुसार सीएम योगी ने यब बात अंबेडकर नगर की उस घटना के संदर्भ में कही, जहां दो अपराधियों द्वारा दुपट्टा खींचने के बाद मोटरसाइकल सवार एक लड़की अपनी बाइक से गिर गई और फिर दूसरी मोटरसाइकिल से कुचलकर उसकी मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर रोष प्रगट करते हुए कहा कि अगर कोई राज्य में महिलाओं से अपराध करता है या फिर उन पर अत्याचार करता है तो वह इस बात को अच्छे से समझ ले कि 'यमराज' उनका इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने यूपी के कानून और सुरक्षा व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि किसी को भी शांति व्यवस्था को बाधित करने के लिए कानून का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वहीं अगर अंबेडकर नगर की घटना के बारे में बात करें तो बीते शनिवार को 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता एक अन्य लड़की के साथ अपनी साइकिल से जा रही थी, तभी अपराधी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक से उसके पास आते हैं और बाइक पर पीछे बैठा शख्स लकड़ी का दुपट्टा खींच लेता है। लकड़ी संभलने का प्रयास करती है लेकिन वो साइकिल से गिर जाती है और पीछे आ रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ जाती है। अपराधियों का यह सारा कृत्य सीसीटीवी में कैद हो गया।

उसके बाद यूपी पुलिस फौरन एक्शन में आता है और घटना के कुछ ही घंटों के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। लेकिन रविवार को पुलिस ने दावा किया कि पकड़े गये अपराधी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे, उसी क्रम में दो आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गये, जबकि एक अपराधी के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

इस संबंध में अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा ने कहा, "पुलिस हिरासत में तीन आरोपी वाहन से कूद गए, एक ने पुलिस से राइफल छीन ली। उसके बाद हमारी टीम पर गोलीबारी की। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो अपराधियों के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरे का पैर फ्रैक्चर हो गया है। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

आरोपियों की पहचान दुपट्टा खींचने वाले शाहवाज़ और उसके भाई अरबाज़ के रूप में हुई। तीसरे आरोपी फैसल ने लड़की पर गाड़ी चढ़ा दी। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए हमला करने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊगोरखपुरup police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई