नई दिल्ली: जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट जल्द ही 2024 के नतीजे जारी करने जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवार अपना रिजल्ट इस वेबसाइट xatonline.in पर देख सकते हैं। लेकिन, उम्मीदवार को अपनी यूजर आईडी और जन्म तिथि संभाल कर रखना होगा। इसके जरिए ही आप अपना रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।
अभी आधिकारिक तौर पर नतीजे जारी नहीं हुए हैं और इससे संबंधित अभी सूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन संभवानाएं है कि रिजल्ट जल्द ही जेवियर इंस्टिट्यूट नतीजे जारी कर देगा।
जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट जमशेदपुर ने 2024 के लिए प्रवेश के लिए एग्जाम कराए थे, यह बीते 7 जनवरी, 2024 को देश भर के 80 शहरों में आयोजित हुई थी। इसे मात्र एक ही सत्र में दोपहर 2 से 5:30 बजे करा लिया गया था। उम्मीदवार अपने स्कोर 31 मार्च, 2024 तक नतीजे देख पाएंगे।
अब उम्मीदवारों को अपना नतीजे के लिए ध्यान रखना होगा, क्योंकि कभी भी आधिकारिक तौर पर घोषणा हो सकता है। इसके लिए पहले आपको xatonline.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नतीजे देख सकते हैं। लेकिन इस लिंक के खुलते ही आप होमपेज पर पहुंचेंगे और फिर लॉग इन आईडी भरना होगा। इसके लिए आपको जेट का आईडी और जन्म तिथि भी भरना होगा। आखिर में आपके नतीजे दिख जाएंगे।