नयी दिल्ली, 13 अगस्त किशोरों के विकास एवं भलाई के लिए काम करने वाले विभिन्न संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान इस समूह को तरजीह देने का अनुरोध किया।
संगठनों ने साथ ही कहा कि इनमें निवेश करने की कार्रवाई का आह्वान करके काफी प्रगति हासिल की जा सकती है।
पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और स्वदेस फाउंडेशन जैसे 22 संगठनों ने प्रधानमंत्री को लिखे एक संयुक्त पत्र में कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित होने वाले हजारों किशोरों की जरूरतों को पूरा करने से इस आबादी को उम्मीद की किरण दिखाई देगी और यह बदलाव की प्रेरणा मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।