लाइव न्यूज़ :

Wrestlers Protest: पहलवानों पर सवाल खड़ा करने पर विनेश फोगाट का योगेश्वर दत्त को करारा जवाब, बोलीं- "कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा..."

By अंजली चौहान | Updated: June 23, 2023 17:27 IST

पहलवान योगेश्वर दत्त के सवालों पर विनेश फोगाट ने किया पलटवार बोलीं, इसकी वो घाटिया हंसी दिमाग में अटक गई है।

Open in App
ठळक मुद्देयोगेश्वर दत्त पर भड़की विनेश फोगाटविनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त को जहरीला सांप कहायोगेश्वर दत्त ने धरना देने वाले पहलवानों पर सवाल खड़ा किया था

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहें पहलवानों पर ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने सवाल खड़े करते हुए कई आरोप लगाए।

इन सवालों का पलटवार करते हुए महिला पहलवान विनेश फोगाट ने करारा जवाब दिया है। शुक्रवार को विनेश ने एक ट्वीट कर कहा, " योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग में अटक गई।"

विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था। जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता।

जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि कुछ नहीं होगो बृजभूषण का जाकर अपनी प्रैक्टिस करो। वहीं, एक दूसरी महिला पहलवान को बड़े ही भद्दे तरीके से कहा कि ये सब तो चलता रहता है इसे इतना बड़ा मुद्दा मत बनाओ।

योगेश्वर दत्त पर विनेश फोगाट ने लगाए गंभीर आरोप 

विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त का वीडियो सामने आने के बाद आज अपनी प्रतिक्रिया दी है। विनेश ने योगेश्वर दत्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुछ बोला तो उसने उन्हें चुप करा दिया और कहा इसे मुद्दा मत बनाओ कुछ चाहिए तो मुझसे कहो।

महिला पहलवान ने कहा कि कमेटी की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिए। उसने कई महिला पहलवानों के घर फोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो। वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के खिलाफ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों कमेटियों में रखा गया।

वह पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है।

विनेश ने योगेश्वर दत्त को बताया जहरीला सांप

विनेश ने कहा कि समाज में कोई भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है तो योगेश्वर जरूर उल्टियाँ करता है। पहले किसानों, जवानों, छात्रों, मुसलमानों, सिखों पर घटिया टिप्पणियाँ कीं और अब महिला पहलवानों को बदनाम करने में लगा हुआ है।

समाज से गद्दारी के कारण ही दो बार चुनाव में औंधे मुँह गिरे हो तुम और मैं चैलेंज करती हूँ कि कभी जिंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे क्योंकि समाज जहरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है और उसके कभी पैर नहीं लगने देता।

योगेश्वर दत्त को बताया जयचंद 

महिला पहलवान ने योगेश्वर दत्त पर हमला बोलेते हुए कहा कि कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा। महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना जोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके।

ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो। तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो जालिम के हक में खड़े हो उसकी चापलूसी कर रहे हो।

जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौंसले बुलंद रहेंगे।

क्या कहा था योगेश्वर दत्त ने?

दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ की कमेटी ने 6 आंदोलनकारी पहलवानों के लिए आगामी एशियाई गेम्स और विश्व चैंपियनसिप की चयन प्रक्रिया को सिर्फ एख मुकाबले की प्रतियोगिता कर दिया है। इन पहलवानों को इन दोनों प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक ट्रायल के विजेताओं को हराने की जरूरत होगी।

इसी फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए ओलंपिक पदक विजेता दत्त ने कहा था कि क्या धरना देने वाले खिलाड़ियों का यही मकसद था? कुश्ती के लिए ये काला दिन है।

अपने ट्वीट के जरिए एक वीडियो साझा करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को छूट क्यों दी गई है जबकि उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर कहीं ज्यादा योग्य पहलवान मौजूद हैं यह बिल्कुल गलत है। 

 

टॅग्स :विनेश फोगाटबृज भूषण शरण सिंहयोगेश्वर दत्त
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकुश्ती भारत में सिर्फ खेल नहीं, हमारी परंपरा और संस्कृति की विरासत, भारत की प्रो रेसलिंग लीग 2026 में शानदार वापसी के लिए तैयार

भारतBrij Bhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, हटेगा पॉक्सो एक्ट, पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार

भारतYear Ender 2024: भारतीय कुश्ती के लिए निराशाजनक रहा बीता साल, ओलंपिक में टूटा विनेश फोगाट का सपना

ज़रा हटकेVIDEO: बृजभूषण... कांग्रेस का हुआ सत्यानाश, 'पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं'!, देखें वीडियो

भारत'देश की बेटी को जीत की बधाई...', विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया का पहला बयान , बोले- "यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद