लाइव न्यूज़ :

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर हाथापाई के बाद पहलवानों से मिलीं स्वाति मालिवाल; राकेश टिकैत ने कहा- नई क्रांति का आगाज होगा, दिल्ली पुलिस अलर्ट पर

By अनिल शर्मा | Updated: May 4, 2023 13:32 IST

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं जहां पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देझड़प के बाद धरनास्थल पर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई। दिल्ली पुलिस को सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट पर रखा गया है। झड़प के बाद स्वाति मालिवाल ने पहलवानों से मुलाकात की।

दिल्लीः जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कल देर रात झड़प के बाद गुरुवार यहां भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई। दिल्ली पुलिस को सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट पर रखा गया है। इस बाबत राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों के डीसीपी को निर्देश दिए गए है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि 'मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। सूचना मिली है कि जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच सकते हैं जहां पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं।'

भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने सीलबंद लिफाफे में हलफनामा दायर करने की अनुमति के लिए बुधवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। 

दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी । महिला पहलवानों के वकील ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायाधीश पी एस नरसिम्हा की पीठ के सामने मसला रखा और कहा कि वे न्यायालय के सामने सीलबंद कवर में हलफनामा जमा करने की अनुमति चाहते हैं । मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी ।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तब तक धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे, जब तक कि बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता। पहलवानों ने बुधवार को प्रदर्शन स्थल पर पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया जिसके बाद गुरुवार प्रदर्शन स्थल पर भारी सुरक्षा तैनात की गई।

पहलवानों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी नशे में थे और उन्होंने महिला प्रदर्शनकारियों को धक्का दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पुरस्कार विजेता पहलवान विनेश फोगाट को भी सिर में चोट लगी है। बुधवार रात पुलिस ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और स्वाति मालीवाल को उस समय हिरासत में ले लिया था, जब वे पहलवानों का समर्थन करने के लिए मौके पर गए थे।

झड़प की घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पर पहुंची। उन्होंने कहा कि लड़कियों से मिलना मेरा सिर्फ हक ही नहीं मेरी ड्यूटी है। मुझे समझ नहीं आ रहा दिल्ली पुलिस मेरी ड्यूटी करने में मुझे सहयोग क्यों नहीं कर रही है। दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है?

स्वाति मालिवाल ने सवाल किया कि दिल्ली पुलिस बृज भूषण को बचाने के लिए और क्या-क्या करेगी? दिल्ली पुलिस ने SC के कहने पर FIR दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अभी तक नाबालिग लड़की का बयान तक नहीं लिया गया है। बृजभूषण को गिरफ्तार करने की जगह दिल्ली पुलिस लड़कियों को परेशान कर रही है।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पहलवानों का समर्थन करने वालों को केंद्र के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। टिकैत ने ट्वीट किया, “पहलवानों, किसानों, पत्रकारों का समर्थन करने के लिए गए युवाओं की दिल्ली पुलिस द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर की गई गिरफ्तारी देश में एक नई क्रांति का आगाज करेगी। दिल्ली पुलिस गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा करे।” 

टॅग्स :स्वाति मालीवालदिल्ली पुलिसराकेश टिकैत
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

क्राइम अलर्टदिल्ली में बेहद भयानक जुर्म, 'साइको किलर' ने मेंटली चैलेंज्ड महिला को सिर पर पत्थर मारकर किया घायल, फिर रेप के बाद दी दर्दनाक मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई