राज्य में अगली सरकार बनाने के लिये कार्यकर्ता मेहनत करे : पूनियां

By भाषा | Updated: January 4, 2021 21:59 IST2021-01-04T21:59:06+5:302021-01-04T21:59:06+5:30

Workers should work hard to form the next government in the state: Pooni | राज्य में अगली सरकार बनाने के लिये कार्यकर्ता मेहनत करे : पूनियां

राज्य में अगली सरकार बनाने के लिये कार्यकर्ता मेहनत करे : पूनियां

जयपुर, चार जनवरी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को कार्यकर्ताओं से राज्य में अगली सरकार बनाने के लिये मेहनत करने का आग्रह किया है।

पूनियां ने कहा कि लगभग 2.41 करोड़ मतदाताओं वाले 21 जिला परिषदों में हुए चुनावों में से 14 में भाजपा का बोर्ड बना, ये राजस्थान के इतिहास में पहली बार है कि विपक्ष में रहते हुए पंचायतीराज चुनाव में भाजपा ने इतनी बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस सरकार के कुशासन से परेशान जनता ने जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस सरकार को नकार दिया।

पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूनियां ने किसानों का कर्ज माफी, संविदा कर्मियों को नियमित करने और नियुक्तियों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता से किये वादो को पूरा करने में असफल रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पर मुख्यमंत्री गहलोत सरकार गिराने की साजिश के झूठे आरोप लगाते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि इनकी सरकार के अन्दर विग्रह और झगड़ा है, जिसके बोझ से ये सरकार खुद ही गिर जायेगी।

पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पार्टी के नेताओं पर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बारे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग राजनीतिक आचरण भी भूल गये हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन से परेशान जनता ने जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस सरकार को नकार दिया।

पार्टी नेता ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें एक बहुत अच्छी टीम मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Workers should work hard to form the next government in the state: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे