प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' से प्रेरणा लेकर लड़की बनी 'चाय वाली'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 19, 2022 07:56 PM2022-04-19T19:56:58+5:302022-04-19T20:05:50+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' को अपना मूल मंत्र बताते हुए पटना की प्रियंका गुप्ता ने पटना विमेन्स कॉलेज के सामने चाय की दुकान खोल ली है।

Wood fighting unemployment took inspiration from Prime Minister Narendra Modi's 'Self-reliant India', opened a tea shop | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' से प्रेरणा लेकर लड़की बनी 'चाय वाली'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' से प्रेरणा लेकर लड़की बनी 'चाय वाली'

Highlights'आत्मनिर्भर भारत' से प्रेरणा लेकर प्रियंका गुप्ता ने पटना में चाय की दुकान खोली हैप्रियंका ने 'एमबीए चाय वाला' की कहानी सुनने के बाद चाय की दुकान खोलने का फैसला कियासाल 2019 में इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन पूरा करने वाली प्रियंका बीते दो सालों से बेरोजगार थीं

पटना: बीते दो सालों से बेरोजगारी का दंश झेल रही एक ग्रेजुएट लड़की ने पटना विमेन्स कॉलेज के सामने चाय की दुकान खोली है। प्रियंका गुप्ता नाम की इस होनहार लड़की ने कई तरह के सामाजिक मथकों को तोड़ते हुए जो काम किया है, उसकी सभी कोई प्रशंसा कर रहा है।

साल 2019 में इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन पूरा करने वाली प्रियंका को चाय की दुकान खोलने की प्रेरणा 'एमबीए चाय वाला' से मिली। प्रियंका ने कहा कि वो बीते दो सालों से बहुत परेशान थी क्योंकि उन्हें कहीं जॉब नहीं मिल रही थी, तभी उन्होंने 'एमबीए चाय वाला' की कहानी सुनी और वहां से उनके दिमाग में चाय की दुकान खोलने का आइडिया आया।

समाचार एजेंसी एएनआई से 24 साल की प्रियंका ने कहा कि पटना में बहुत सारे चाय वाले हैं, तो हम क्यों नहीं चाय की दुकान खोल सकते हैं।

चूंकि प्रियंका ने अपनी चाय की दुकान पटना विमेन्स कॉलेज के पास खोली है तो बहुत सी छात्राएं प्रियंका के इस जब्बे को बल देने के लिए उनके यहां ही चाय पीना पसंद करती हैं। इसके अलावा प्रियंका ने अपने चाय के दुकान की फोटो भी ट्वीटर पर पोस्ट की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी दुकान के बारे में जान सकें।

प्रियंका की दुकान पर कई तरह की चाय मिलती है। जिसमें कुल्हड़ चाय से लेकर पान चाय और चॉकलेट चाय तक के जायके मिलते हैं। इसके अलावा प्रियंका के चाय की कीमत भी औसतन 15 रुपये से 20 रुपये के बीच में है और साथ में ग्राहकों को 10 रुपये में कुकीज भी मिल जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' को अपना मूल मंत्र बताते हुए प्रियंका ने अपने चाय की दुकान के बैनर पर भी इस बात को लिखवाया है कि उनकी दुकान 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा देने के लिए एक छोटा सा प्रयास मात्र है।

इसके अलावा प्रियंका ने अपनी दुकान के बैनर के माध्यम से अपनी सोच को बखूबी उजागर किया है। अपने दुकान की पंच लाइन के तौर पर प्रियंका ने लिखवाया है, 'पीना ही पड़ेगा' और साथ में लिखा है 'सोच मत... चालू कर दे'।  बिहार में बेरोजगारी की बदहाली से परेशान प्रियंका गुप्ता ने जो पहल की है, उसकी सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। 

Web Title: Wood fighting unemployment took inspiration from Prime Minister Narendra Modi's 'Self-reliant India', opened a tea shop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे