महिला आयोग ने ट्विटर पर ‘पोर्नोग्राफिक सामग्री’ को लेकर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 17:59 IST2021-06-30T17:59:01+5:302021-06-30T17:59:01+5:30

Women's Commission asks Delhi Police to take action on 'pornographic content' on Twitter | महिला आयोग ने ट्विटर पर ‘पोर्नोग्राफिक सामग्री’ को लेकर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा

महिला आयोग ने ट्विटर पर ‘पोर्नोग्राफिक सामग्री’ को लेकर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा

नयी दिल्ली, 30 जून राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर पर पोर्नोग्राफिक और अश्लील सामग्री की कथित उपलब्धता को लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस से उचित कार्रवाई के लिए कहा और माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट को इस तरह की सामग्री को अपने मंच से हटाने के निर्देश दिए।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर कहा कि ‘पोर्नोग्राफिक और अश्लील सामग्री’ को तत्काल हटाया जाए और इस संदर्भ में उठाए गए कदमों के बारे में ट्विटर 10 दिनों के भीतर जानकारी दे।

रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिख कर कहा है कि इस मामले की जांच की जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

आयोग के अनुसार, इसी तरह की शिकायत मिलने पर उसने पहले भी ट्विटर से कार्रवाई के लिए कहा था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए जाने की जानकारी मिली।

महिला आयोग ने ऐसे समय में यह कदम उठाया है जब नए आईटी नियमों समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच रस्साकशी चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's Commission asks Delhi Police to take action on 'pornographic content' on Twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे